राजेंद्र राठौर
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव मनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
24 मार्च को मनाया जाएगा गणगौर उत्सव
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणगौर माता के झाले दिए गए
प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन
झाबुआ , माहेश्वरी समाज महिला मंडल ने गणगौर उत्सव को परंपरागत तरीके से मनाने के लिए 20 मार्च को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 16 दिन मनाए जाने वाले गणगौर उत्सव को परंपरागत तरीके से मनाने की योजना मनाई।
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणगौर माता के झाले दिए गए । परंपरा को जीवित रखते हुए गणगौर पर्व को अच्छे से मनाने की चर्चा की गई। 24 मार्च 2023 को गणगौर उत्सव पूरे भारत में मनाया जाएगा। गणगौर पर्व पर सभी सुहागिन महिलाएं और बालिकाएं भी व्रत रखती है। और गणगौर मां जो की पार्वती मां का रूप है उनकी पूजा कर उनका बनोरा भी निकालती हैं।
महिला मंडल द्वारा प्रतियोगिताएं रखी गई
जिसमें प्रथम ऋतु सोडाणी और पूनम आचार्य रही, द्वितीय प्रियांशी पलोड़ एवं ममता महेश्वरी रही तृतीय रेखा माहेश्वरी एवं वीना बांगड़ रही।
आयोजन में समाज की अध्यक्ष वीणा बांगड़ सचिव सुनीता अजमेरा कोषाध्यक्ष विजया एन बजाज , कृष्णा कोठारी, रीना बांगड़, भावना पलोड़, मीना सोनी, ऋतु सोडाणी, रेखा माहेश्वरी, किरण अजमेरा, संगीता जाखेटीया, भारती बांगड़, नीता अजमेरा, विनीता अजमेरा, पूनम आचार्य, प्रियांशी माहेश्वरी उपस्थित थी।