Gardens Galleria Noida : यहाँ हम बात कर रहे है नोएडा के जाने माने मॉल के बारे में जिसे लोग पब मॉल या बार मॉल के नाम से जानते है यहाँ हॉग अक्सर नाईट में मौज मस्ती करने जाते है | इस मॉल में हर तरह की मनोरंजन वाली सुविधाएं मजूद है जी हां अगर आप अभी तक इस मॉल में नहीं गए इसका मतलब आप अभी तक नॉएडा नहीं घूमे ।
एक बार फिर से नोएडा के गार्डन गैलरी मॉल में विदेशी लड़कियों से डांस करवाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते इस बार फिर से यह धार्मिक विवादों में आ गया है। इस बार में विदेशी लड़कियों से डांस करवाने पर नोएडा आबकारी विभाग ने कार्रवाई की और गार्डन गैलरी मॉल के बार के मालिक पर जुर्माना नहीं लगाया गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि मॉल के अंदर प्रशासन लगाए गए के सभी नियमों कानून और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है। इसी के चलते यह सख्त कदम उठाया गया है।
आबकारी विभाग अधिकारियो ने Gardens Galleria मॉल के बार संचालकों को चेतावनी
आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस तरह के डांस आयोजन न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि भारतीय समाज में अनुशासनहीनता और कानून के प्रति असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है। विभाग ने बार संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में दोबारा ऐसा आयोजन पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और बार भी होंगे सील। जिसमें बार का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है
Gardens Galleria मॉल से पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके
आपको बता दें कि गार्डन गैलरी मॉल पहले भी इस तरह के विवादों में फंस चुका है, जिससे मॉल की साख और प्रतिष्ठा पर असर पड़ा है। विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में आने के बाद जनता में भी सड़कों पर होने वाले ऐसे कार्यक्रमों के प्रति विरक्ति बढ़ती जा रही है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने पर आखिर क्यों रो पड़ीं मानसी पारेख