मामला महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले अरघटमऊ गॉव का है।
जहाँ पर अरघटमऊ गॉव निवासी गजराज ने अपने गॉव के पूर्व प्रधान महेश पर लोहिया आवास के 70 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है।गजराज का कहना है कि उसका लोहिया अवास उसकी बहु रचना यादव के नाम पर आया हुआ था, जिसकी पहली किस्त 70हजार रुपये की आयी थी उस समय के प्रधान महेश के द्वारा मेरी बहु रचना को बैंक ले जाकर क़िस्त के रुपये निकाल लिए गए और पूरे 70 हजार रुपये खुद रख लिए।
किस्त के पैसे प्रधान से जब गजराज व उसके परिजनों ने मंगाए तो प्रधान ने पैसे देने से मना कर दिया।जिससे गजराज का आवास अधूरा पड़ा हुआ है।
पीड़ित का कहना है कि इसकी शिकायत वो कई बार कर चुका है पर कोई सुनवाई नही हुई।आज पीड़ित अपनी समस्या को लेकर परिवार सहित तहसील समाधान दिवस कुलपहाड़ में आया है।