आंवला तहसील के गौरी शंकर गुलरिया में प्राचीन शिव मंदिर पर रामनगर गुलरिया मोड़ से पहुंचे पेट के बल 20 वर्ष का समाजसेवी मुकेश सक्सेना ने गौरी शंकर मंदिर में रुद्र जलाभिषेक व पूजा अर्चना की एवं भगवान महाकाल से प्रार्थना की उत्तर प्रदेश में योगी जी फिर से CM बने ऐसी अर्जी लगाई समाजसेवी मुकेश सक्सेना ने पेट के बल पहुंचकर
मंदिर में भगवान से प्रार्थना की 15 वर्षों से पेट के बल लगातार जा रहे हैं गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना करने मुकेश आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर साथ में रहे ज्ञानचंद प्रधान,सुरजीत यादव,अजय सक्सेना,जसवीर पाल,राहुल गुप्ता, बलराम लोधी,अन्य शिव भक्त साथ में रहे.