राष्ट्रपति व सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा एनएच की भूमि पर निर्माण का मामला-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 138

 

जिला बरेली के तहसील,नवाबगंज । नगर के रामलीला मैदान से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर कराए गए निर्माण के मामले में स्थानीय प्रशासन व विभागीय अधिकारियों पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधक बनने का आरोप लगाते हुए वादी ने इसकी शिकायत राष्ट्रपति व सर्वोच्च न्यायालय से की है।
रामलीला मैदान से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर नगर के ही कुछ लोगों द्वारा दुकानों का अवैध निर्माण कराए जाने के विरोध में रामचरित मानस सेवा समिति के नानक चन्द ने स्थाई लोक अदालत में वाद दायर कर रखा है। आरोप है कि न्यायालय द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी उपजिलाधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक व नगर परिषद के ई ओ द्वारा जानबूझकर समय पर प्रत्युत्तर न दाखिल कर वाद के निस्तारण में बाधा उत्पन्न की जा रही है जबकि आरोपी अतिक्रामक व स्थानीय पुलिस द्वारा वादी पर वाद वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है । नानक चन्द ने इसकी शिकायत सर्वोच्च न्यायालय व महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित करने के साथ सूचना के अधिकार के तहत कृत कार्यवाही से अवगत कराने की गुहार भी की है। नानक चन्द के इस कदम से जहां निर्माण कर्ताओं में बाबा के बुल्डोजर को लेकर बेचैनी है वहीं प्रशासन व एन एच अथारिटी भी सकते में है

Share This Article
Leave a Comment