कोरांव, Prayagraj। आज के युग में जहां लोग अपनों की शादी में सहयोग करने से बचते हैं वहीं एक पूर्व प्रधान ने एक गरीब लड़की की शादी का खर्च उठाया और पत्नि सहित कन्यादान कर समाज में एक मिसाल पेश Prayagraj की तहसील कोराव क्षेत्र के ओबरी गांव की पूर्व प्रधान सुषमा सिंह पत्नी दिनेश प्रताप सिंह (मुन्ना सिंह) पूर्व प्रधान ने गांव के एक गरीब कहार परिवार की बेटी शिल्पा वर्मा की शादी फुल तारा गांव निवासी दुर्गेश कुमार वर्मा पिता यज्ञ नारायण वर्मा के साथ कराई।
पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह ने कहा हर एक सक्षम व्यक्ति को ऐसे अवसर छोड़ने नहीं चाहिए
लड़की की माता रन्नो देवी व पिता मिठाई लाल वर्मा ने सुषमा सिंह व मुन्ना सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम लोग इतना सोच भी नहीं सकते थे कि मेरी बेटी की शादी इतने धूमधाम से होगी और मेरे गांव का सबसे बड़ा परिवार एवं बड़े आदमी द्वारा मेरी पुत्री का कन्यादान किया जाएगा। आज मेरे और मेरे परिवार तथा नात रिश्तेदार एवं गांव क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक नजीर साबित हो रहा है।
वही जब कन्यादान के समय पूर्व प्रधान सुषमा सिंह एवं मुन्ना सिंह ने शिल्पा को गोद में बिठाकर पांव पूजना शुरू किया तो आंगन में बैठे लोगों के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े सैकड़ो की संख्या में खड़े लोगों के जुबान पर एक ही सवाल था कि ऐसे लोग कलयुग के देवता हुआ करते हैं जो एक गरीब की बेटी का लाखों रुपए खर्च कर कन्यादान व पांव पखार रहे है। शादी को लेकर समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूर्व प्रधान सुषमा सिंह ने बताया कि बेटी की विदाई तथा धूमधाम से आई बारात के लिए जो भी तैयारी होती हैं उसमें कोई कमी नहीं की गई लड़के के लिए सोने की चैन,अंगूठी लड़की के लिए सोने का झाला, नाक की नथिया, पायल,छागल, मंगलसूत्र अंगूठी माथबेदी जैसे सभी जेवरात थे सुषमा सिंह ने कहा कि शिल्पा को मैं अपनी बेटी की तरह शुरू से ही मानती थी और मेरी कोई बेटी ना होने के कारण हम इसको स्वयं अपनी बेटी ही माना है संकल्प लिया था कि शिल्पा की शादी बड़े ही धूमधाम से करूंगी और कन्यादान भी हम पति-पत्नी दोनों लोग करेंगे बरातियों एवं घरातियों में उत्साह देखा गया खुशी का माहौल देखा गया वही मिठाई लाल वर्मा के रिश्तेदार भी खुशी से झूम उठे।
पूर्व प्रधान पति पत्नी के इस कार्य की सराहना पूरा Prayagraj करता है
किन्तु जब गरीब की बेटी की शादी में Prayagraj क्षेत्र के बड़े-बड़े लोगों का आना-जाना शुरू हुआ तो लोग एक दूसरे से यही कहा करते दिखे की मुन्ना सिंह की बिटिया की शादी है सुषमा सिंह की बिटिया की शादी है बाद में पता चला कि नहीं एक उनके घर में काम करने वाले मिठाई लाल वर्मा के बेटी की शादी है तो लोग आवक रह जाते थे। पूर्व प्रधान सुषमा सिंह एवं मुन्ना सिंह की दरिया दिल्ली देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां दी और कहा कि आप कलयुग के देवता है। पूर्व प्रधान पति पत्नी की Prayagraj क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।
आंचलिक खबरें
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े – Prayagraj News: इस बार यूपी बोर्ड के अधिकतर टॉपर प्रयागराज से