Prayagraj News। सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव व गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव के छात्रों ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्षेत्र का नाम जनपद व प्रदेश में रोशन किया है।
सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोरांव Prayagraj के छात्रों ने जनपद व प्रदेश का नाम किया रोशन
सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव की छात्रा श्रेया मिश्रा पुत्री दीपक मिश्रा निवासी पड़रिया ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में छठवीं व जनपद में पहली रैंक हासिल कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं इसी विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा आकांक्षा तिवारी पुत्री प्रमोद कुमार तिवारी निवासी रामलल्लू का पूरा सिकरो ने 96.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवीं व जनपद में पांचवीं रैंक हासिल किया है।
इसी तरह गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव के कक्षा 10 के छात्र सौरभ मिश्रा पुत्र विजय कृष्ण मिश्रा निवासी भखार ने 97.17% अंक हासिल कर प्रदेश में आठवीं व जनपद में तीसरी रैंक हासिल किया है। इनके पिता समाजशास्त्र के इसी विद्यालय में प्रवक्ता हैं। इसी विद्यालय की छात्रा आकृति सिंह पुत्री जागेश्वर प्रसाद सिंह निवासी सलैया ने इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में नौवीं व जनपद में चौथी रैंक तो इंटरमीडिएट के छात्र अभिनव ओझा पुत्र सुनील कुमार ओझा निवासी नथऊपुर ने भी 96. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवीं व जनपद में चौथी रैंक हासिल किया है।
गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज Prayagraj के छात्रों ने किया जिला टॉप
इसी तरह गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज Prayagraj के हाईस्कूल में जिला टॉप टेन की सूची में शामिल छात्रों में शिवम सिंह छठवीं रैंक, नैंसी सिंह आठवीं रैंक, कोमल सिंह नौवीं रैंक, उत्क हर्षिता कमल ने नौवीं रैंक, आर्या सिंह दसवीं, रंजीता सिंह ने दसवीं रैंक हासिल किया है। इसी तरह इंटरमीडिएट में वरुण सिंह ने जनपद में आठवीं रैंक हासिल किया है। इसी तरह सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव के हाई स्कूल की परीक्षा में श्रद्धा सिंह ने जनपद में आठवां व इंटरमीडिएट के छात्र शिवम मिश्रा ने पांचवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव Prayagraj के प्रधानाचार्य डॉ साबिर अली, डॉ विद्याकांत तिवारी, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, गोविंद मिश्रा, राकेश पांडेय, बीपी सिंह आदि शिक्षकों ने सफल छात्रों का मुंह मीठा कराते हुए माला पहनाकर हौसला अफजाई की। सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, गुलाब शंकर मिश्र, यदुवीर सिंह आदि शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया और माला पहनाकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आंचलिक खबरें
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre