गाजीपुर में आज 2 मार्च को पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम 2.50 मिनट पर आरटीआई मैदान पहुचेंगे और यहां पर करीब 1 घण्टे रहेंगे।बता दें गाजीपुर में 7 विधानसभा सीट हैं जिनमें से 2017 में 3 विधानसभा सीट पर बीजेपी,2 सीट पर बीजेपी-सुभासपा गठबंधन और 2 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी।2022 के चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने सपा से गठबंधन किया है।मंच पर पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे।सभी 7 विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे वहीं बीजेपी की कोशिश होगी कि सभी विधानसभा सीट से जनता भी कार्यक्रम में पहुंचे.