सहसवान । दबंग कोटेदार के खिलाफ दर्जनो ग्रामीणो ने घटतोली और अभद्रता के आरोप लगाते हुए तहसील प्रांगण किया प्रदर्शन कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग ।
ग्रामीणो का आरोप है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम सिठौलिया पुख्ता के राशन डीलर द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है! जिसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है! ग्रामीणों ने बताया दबंग राशन डीलर वितरण करते समय पूरी तरह अपनी गुंडई पर उतारू हो जाता है! और ग्रामीणों को कम राशन देता है! जबकि एक यूनिट पर 5 किलो राशन वितरण किया जाता है लेकिन राशन डीलर के द्वारा ग्रामीणों को एक यूनिट पर चार किलो राशन दिया जाता है! जब इसका विरोध गांव के लोग करते हैं!तो यह राशन डीलर मारपीट पर उतारू हो जाता है! घटतोली की सूचना उप जिलाधिकारी के लिए दी गई जिसको लेकर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों ने अपनी आपबीती आपूर्ति अधिकारी को बताई मौके की वीडियो भी दिखाई ग्रामीणो का आरोप है कि राशन डीलर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि प्रदेश ने कड़े निर्देश दिये है कि हर कार्ड धारक को मानक के अनूरूप पूरा राशन दिया जाये अगर कोई भी राशन डीलर घटतोली करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी लेकिन निर्देशों को ताक में रखकर अपनी मनमानी पर उतारू है दबंग कोटेदार और खुलेआम सरकार के निर्देशों धज्जियां उड़ाते हुए जमकर घटतोली करने से बाज नहीं आ रहे कुछ सफ़ेदपोष आका इन राशन माफियाओं को बचाने में लगे रहते हैं! ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती आधिकारी ग्रामीणो को जांच के नाम पर क्यों टाल देते है । शिकायती पत्र मे दर्जनो ग्रामीणो के हसताक्षर है
दबंग कोटेदार के खिलाफ दर्जनो ग्रामीणो ने घटतोली और अभद्रता के आरोप लगाते हुए तहसील प्रांगण किया प्रदर्शन -आँचलिक ख़बरें -शम्स उददीन

Leave a Comment Leave a Comment