18 वर्ष से कम व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक न चलाए वाहन:- टीआई-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 23 at 3.09.44 AM

 

यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का किया गया चालान

चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा ट्रैफिक चौराहा कर्वी में दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीड व मोडीफाइड साइलेंसर लगे वाहनों को चेक किया गया व चालान भी किया गया। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से कहा कि वाहन सावधानीपूर्वक धीमी गति से चलाये। जिससे कि कोई दुर्घटना न हो तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व हेडफोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। उन्होंने वाहन चालकों को गाडि़यों में लगे मोडीफाइड साइलेंसर को निकलवाने की हिदायत दी व बताया कि कम्पनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर ही गाडि़यों में लगवाये। इस दौरान तीन सवारी, बिना हेल्मट, सीट बेल्ट व बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया। उन्होंने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालकों को वाहन चलाने के लिए बिल्कुल न दें।

 

Share This Article
Leave a Comment