बिल्सी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेजो को 23 जनवरी तक बन्द करने के आदेश जारी हुए है चुनाव आयोग ने भी कोरोना केस को बढ़ते देख सभी चुनाव रैलियों को भी रद्द कर दिया गया है पर कुछ स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे है
बिल्सी में फीस उगाई के लिए। यूपी सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है शिक्षा विभाग के उदासीनता के
चलते सूत्रों से मिलने वाली जनकारी के अनुसार आज बिल्सी नगर का भूदेवी इण्टर कॉलेज खोला गया जिसमे पढ़ाई न कराकर बच्चो के पेपर शुरू करा दिए गए है आखिर किसके संरक्षण में स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है पहले भी कई बार ये स्कूल डीएम के आदेशों की अवहेलना करते देखा गया है जिस पर कड़ी कार्यवाही होने के आदेश भी हुए
है फिर भी ये गलतियां करने से बाज नही आ रहे है जबकि कल बीते दिन जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित की सख्या मिली है ऐसे में कोई बच्चा सक्रंमण के चपेट आ जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा जनकारी यह भी प्राप्त हुई है की कुछ क्लासो के बच्चों को बुलाकर ही पेपर शुरू किए गए है

