प्रदेश भर मेें लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों एवम आगामी त्यौहार 26 जनवरी को लेकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार शाम को एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने भितरवार पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर मैन तिराहा से बस स्टैण्ड तक गुजरा। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आम जन से कोरोना गाइड लाइन के पालन , नियमित रुप से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही आमजन को एहसास कराया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात हैं वे सुरक्षित माहौल के बीच त्यौहार मनाएं और असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि वे किसी तरह की खलल पैदा न करे अन्यथा बख्शा नहीं जाएगा ।