घुघली पुलिस का बड़ा छापा : नकली नमक, चाय और हर्पिक का जखीरा बरामद

Aanchalik Khabre
2 Min Read
घुघली पुलिस

बल्लोखास स्थित गुमनाम गोदाम में पुलिस की कार्रवाई

महराजगंज/शिकारपुर–सिंदुरिया मार्ग पर बल्लोखास में सोमवार को घुघली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक गुमनाम गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली उपभोक्ता सामान बरामद किया।

कंपनियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

पुलिस को यह कार्रवाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पीडिलाइट इंडस्ट्रीज और रेकिट बेंकाइज़र जैसी प्रमुख कंपनियों की शिकायत के बाद करनी पड़ी। शिकायत में बताया गया था कि इन कंपनियों के नाम और पैकेजिंग का इस्तेमाल कर नकली सामान बेचा जा रहा है।

बरामद हुआ भारी मात्रा में नकली माल

छापेमारी के दौरान पुलिस ने –

  • 68 बोरियां नकली टाटा नमक

  • एक हजार से अधिक रैपर और टाटा प्रीमियम चाय के पैकेजिंग रोल

  • फेवीक्विक के 8,317 नग

  • हार्पिक की 1,625 बोतलें

  • कोलिन की 23 बोतलें

बरामद कीं।

मुख्य आरोपित फरार, मुकदमा दर्ज

छापेमारी के दौरान दुकानदार विशाल जायसवाल मौके से फरार हो गया, जबकि गोदाम मालिक योगेन्द्र जायसवाल पहले से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read This –हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन नसीराबाद व छतोह ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a Comment