कुमारी लड़कियां खोई Virginity वापस पाएं, हाइमन रिपेयर (हाइमेनोप्लास्टी) को अपनाये

Aanchalik khabre
4 Min Read
कुमारी लड़कियां खोई Virginity वापस पाएं, हाइमन रिपेयर (हाइमेनोप्लास्टी) को अपनाये

Virginity Surgery :  दुनिया में नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है हर क्षेत्र तरक्की कर रहा है चाहे मेडिकल लाइन क्यों न हो स्वास्थ विभाग तो बहुत ही अहम् भूमिका है मानव जीवन को सरल और स्वस्थ रखने में इस न्यूज़ में हम आपको एक ऐसी जानकारी से परिचित करेंगे जिसे आप अतभुत टेक्नोलॉजी मान सकते है जिसका उपयोग महाभारत में द्रोपदी ने कई बार किया परन्तु हम लोग ऐसी चीजों को भगवान का वरदान बता देते है जो हमारे समझ से परे होती है या जिनसे हम लोग परिचित नहीं होते है।

अब महिलाएँ अपने आपको महाभारत की द्रोपदी की तरह बार बार virgin बना सकती है जी है आपने सही सुना मेडिकल विभाग ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आया है जिसका स्कोप पूरी दुनिया में बहुत अधिक है कायो की आज की डेट में लड़किया शादी से ही पहले लिविंग रिलेशन वाली जीविका को पसंद करती है और कम उम्र में ही शारीरिक सम्बन्ध बनती है जिसकी वजह से वह अपनी विर्जिनिटी खो देती है या कहे उनके प्राइवेट पार्ट की सील टूट जाती है। वो चाह कर भी पुनः virgin नहीं हो पति है फिर उन्हें शादी के लिए अपने पार्टनर के सामने अपने आप को सही सावित नहीं कर पाती है जिससे उनके विवाहित जीवन में बहुत सारी मिस अंडरस्टैंडिंग होती है ।

एक अभिनेत्री ने अपनी Virginity पुनः पाने के लिए खर्च किया 16 लाख

एक ब्राजील की इन्फ्लुएंसर या मॉडल अपने आपको virgin करना चाहती है जिसके लिए उन्होंने 19,000 डॉलर (₹16 लाख) खर्च करना चाहती है इसके बाद वह पुनः वर्जिन हो जाएँगी मेडिकल के क्षेत्र में ऐसी प्रोसेस को हाइमेनोप्लास्टी टर्म से जाना जाता है। जानकारी के लिए बात दे ऐसा कदम उठाने वाली लड़की का नाम रवेना हैनिएली है जिसकी उम्र मात्र २३ साल है

हाइमेनोप्लास्टी क्या है? What is hymenoplasty

हाइमेनोप्लास्टी नामक प्रक्रिया को हाइमन रिपेयर के नाम से भी जाना जाता है। सर्जरी के ज़रिए, डॉक्टर हाइमन के फटे किनारों को घुलनशील टांकों से सिल देता है। जिससे कोई लड़की दोबारा से वर्जिन हो सकती है “ रवेना हैनिएली ने कहा मई कुंवारी ही रहना चाहती हूँ,”। “यह मेरे आत्मसम्मान और व्यक्तिगत कारणों के लिए है जो हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

इस प्रक्रिया के मनोवैज्ञानिक लाभ बताया गया हैं और Virginity की डिमांड बहुत तेजी से बाद रही है ऐसा करवाने वाली महिलाये अपने आपको अच्छा मासूस करती है और अपने लाइफ पार्टनर से डट कर सामना कर सकती है।

डॉक्टर ने बताया Virginity पुनः पाने के जोखिम

एक डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि हाइमेनोप्लास्टी युवावस्था का वह यौन स्रोत नहीं है जैसा कि मॉडल ने बताया है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह प्रक्रिया एक “कॉस्मेटिक सर्जरी” है, लेकिन यह अधिक “प्रतीकात्मक” है और वास्तव में किसी की Virginity को पुनः नहीं लाया जा सकता है बस उसे सर्जरी करके ठीक किया जा सकता है।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – Pushpa 2 : OTT पर कब होगी रिलीज़, पहले ही दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Share This Article
Leave a Comment