नशे की हालत में कार सवार युवकों ने मंगेतर के साथ मौदहा बांध Park में घूमने गई युवती से की बतमीजी
राठ: मंगेतर के साथ मौदहा बांध Park में घूमने गई युवती के साथ नशे की हालत में कार सवार युवकों ने बतमीजी करते हुए दोनों को जमकर मारा-पीटा। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चिकासी थाने के रहंक गांव निवासी अंकिता पुत्री हरचरन ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे वह अपने महोबा निवासी मंगेतर राकेश पुत्र रामफल के साथ राठ के मौदहा बांध Park में घूमने आईं थीं।
जहाँ चार पहिया गाड़ी से शराब के नशे में घुत होकर चार युवक आए और उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी।
जब विरोध किया तो चारों ने बेल्टों से दोनों को जमकर मारा-पीटा। इसके बाद उक्त युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages