Goswami Tulsidas Government College Chitrakoot: पाँच दिवसीय इस शिविर में रोवर प्रभारी डॉ.वंशगोपाल तथा रेंजर प्रभारी डॉ.सीमा कुमारी एवं जिला सचिव स्काउट गाइड सुरेश प्रसाद जी के मार्गदर्शन में College के रोवर-रेंजर छात्र-छात्राओं ने पांच दिनों तक शिविर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट फ्लैग होस्टिंग के साथ हुआ, तत्पश्चात लॉर्ड वैडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना उपरांत College के प्राचार्य प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी जी द्वारा शिवरार्थी छात्र-छात्राओं के उद्बोधन के साथ शिविर का आरंभ हुआ।
College शिविर में बच्चो को स्काउटिंग गाइड का महत्व बताया गया
शिविर के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने स्काउटिंग का इतिहास, स्काउटिंग गतिविधियों तथा उनके महत्व को जाना। दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, टेण्ट निर्माण, गैजेट्स का निर्माण तथा शिविर संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में जानकारी प्राप्त की, तो शिविर के तीसरे दिन गांठ-फांस बंधन, ऑब्जरवेशन, स्किलोरामा, सेंड स्टोरी एवं हैंड क्राफ्ट इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में शिविर के चौथे दिन रोवर-रेंजर्स को सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण, मतदाता जागरूकता आदि से संबंधित मुद्दों एवं विभिन्न स्किल संबंधी विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के आखिरी दिन छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित College के प्राचार्य प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी का सलामी एवं मार्च पास्ट के द्वारा स्वागत किया, तत्पश्चात प्राचार्य एवं अतिथियों ने शिविर, परेड तथा गैजेट्स आदि का निरीक्षण किया शिविरार्थी रोवर-रेंजर्स द्वारा शिविर में किए गए कार्यों एवं प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी ली।
College के प्राचार्य ने रोवर-रेंजर्स की खूब प्रशंसा की
अंत में प्रवेशार्थी रोवर-रेंजर्स छात्र-छात्राओं को दीक्षा प्रदान की गई और कैंप फायर के साथ शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर College के प्राचार्य ने प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी जी द्वारा रोवर-रेंजर्स की विभिन्न गतिविधियों की भरपूर प्रशंसा करते हुए उन्हें शिविर में प्राप्त किए गए अनुभव तथा जानकारियों का दैनिक जीवन में प्रयोग करते हुए साथ ही साथ आवश्यकता पड़ने पर समाज एवं राष्ट्र हेतु भी अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर College के प्राध्यापक डॉ.राजेश कुमार पाल, डॉ. अतुल कुमार कुशवाहा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. नीरज गुप्ता एवं College परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। शिविर आयोजन में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री प्रेमचंद जी के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रामदयाल जी, स्काउट मास्टर जानकी शरण जी और एडवांस रोवर लीडर श्री ललित कुमार तथा बेसिक रेंजर लीडर कु. बिन्तु देवी आदि का भी विशेष योगदान रहा।
साथ ही शिविर में रोवर-रेंजर्स सेवाकर्मी के रूप में आकांक्षा सैनी, निधि केसरवानी, अर्चना एवं प्रियंका आदि का भी शिविर के आयोजन एवं व्यवस्थाओं में सराहनीय योगदान रहा। समापन के अवसर पर डॉ.सीमा कुमारी, रेंजर्स प्रभारी ने सभी शिविरार्थियों को शिविर में सक्रिय प्रतिभाग एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ. वंश गोपाल द्वारा किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre