ग्राम चौपालों का आयोजन बना महज़ दिखावा, लोगों में नाराजगी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
ग्राम चौपालों का आयोजन

रायबरेली की ग्राम पंचायतों में अधूरी भागीदारी से लोग हुए असंतुष्ट, समस्याओं का समाधान अधूरा

नसीराबाद, रायबरेली।शुक्रवार 03 अक्टूबर को छतोह ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कुंवर मऊ के पंचायत सभागार में प्रधान राजाराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में गनेशी पुत्र बद्री और फूलकली पत्नी रामलखन ने वृद्धावस्था पेंशन अवरुद्ध होने तथा विकलांग राज बहादुर पुत्र राम लखन सिंह ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। समाज कल्याण विभाग के ग्राम विकास अधिकारी विश्वेंद्र सिंह ने अवरुद्ध पेंशन के लिए केवाईसी करवाने और दिव्यांग पेंशन के लिए प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन करने की सलाह दी।
समाज कल्याण विभाग,फाइलेरिया उन्मूलन, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त और किसी विभाग का कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुआ जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत सचिव राजेश यादव ने लोगों की समस्याएं लिपिबद्ध करके उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।
ग्राम पंचायत चतुरपुर की ग्राम चौपाल की खानापूर्ति बासूपुर पंचायत भवन में की गई।एडीओ (आईएसबी) धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव और ग्राम विकास अधिकारी अभिनव ने विभागीय जानकारियां दीं।जनता की उपस्थिति एक दर्जन से भी कम रही, वहीं बैंक, आशा,
स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी के अलावा किसी विभाग ने बैठक में उपस्थित होना जरूरी नहीं समझा।
ग्राम विकास अधिकारी अभिनव ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के नियमों और मां बाप में से किसी एक या दोनों की मृत्यु की स्थिति में दो बच्चों को 23 साल की उम्र की पढ़ाई तक ₹4000 प्रति माह तक समाज कल्याण विभाग की ओर से दिए जाने की जानकारी दी।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ग्राम चौपालों में सभी विभागों के सक्षम प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं कर सकता तो उसे इनका आयोजन बंद कर देना चाहिए।

Also Read This-चित्रकूट, डीएम एसपी ने महिला सुरक्षा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मोटर ट्रेंनिंग स्कूल का उद्घाटन लड़कियों के लिए किया

Share This Article
Leave a Comment