Chitrakoot जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Chitrakoot जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न
Chitrakoot News: पत्रकार समाज कल्याण समिति चित्रकूट की  मासिक बैठक रविवार को Chitrakoot के रामशैया में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में समिति के संरक्षक व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में संगठन के काम काज की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए उक्त बैठक में संगठन के विस्तार पर बल दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों के सुझावों पर भी मंथन किया गया जिस पर जल्द ही निर्णय लेने का भरोसा दिया गया।

समिति के महत्वपूर्ण कुछ पदाधिकारी बैठक में भी उपस्थित नहीं हुए इस पर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई

IMG 20240318 WA0051

कार्यक्रम के पूर्व पत्रकार समाज कल्याण समिति के संरक्षक श्याम सुंदर मिश्र, डॉ प्रभाकर सिंह जिलाध्यक्ष रामचन्द तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने खेद के साथ कहा कि समिति के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन पदाधिकारी समिति की बैठकों में भी उपस्थित नहीं होते हैं जो चिंता की बात है उन्होंने हैरानी जताई कि  बैठक में उपस्थित न रहने के सन्दर्भ में भी समिति के अन्य पदाधिकारियों को कोई सूचना देना भी उचित नहीं समझते हैं जो समझ से परे है।
उन्होंने चिंता जताई कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो संगठन की महत्ता पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा जो किसी भी संगठन के नियमों के विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी संगठन की ऐसी गतिविधि निरंकुश अनुशासन को परिलक्षित करती है  जिसे कदापि उचित नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए ऐसे सभी लापरवाह पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अपनी संदेहास्पद गतिविधियों पर वे स्वयं अब मंथन करें अन्यथा कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि संगठन के नियमों का अनुपालन करना इस समिति से जुड़े हुए सभी लोगों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा।
किसी भी स्वच्छ संगठन के उज्जवल भविष्य का विस्तार अनुशासन से ही सम्भव  है इसलिए किसी भी तरह से किसी को भी ढील नहीं दी जा सकती है इस दौरान प्रकाश ओझा हरी नारायण पाण्डेय गणेश शुक्ला अभिषेक ओबेरॉय कुशल प्रधान समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे बैठक का कुशल संचालन मुकेश तिवारी ने किया।

Chitrakoot Police ने SSB Force के साथ थाना पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामों में एरिया डोमिनेशन किया गया

पुलिस अधीक्षक Chitrakoot अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी  श्यामप्रताप पटेल की उपस्थिति में थाना पहाड़ी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा पहाड़ी,ग्राम भोला पुरवा,परसौजा,कहेटा माफी, चिल्लामाफी, रेहुटा,भरकुर्रा,असोह में थाना पहाड़ी पुलिस और एस0एस0बी0 फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन कर मतदान केंद्र का भ्रमण किया गया|
Chitrakoot जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न
इस दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर मतदान करें।सोह में थाना पहाड़ी Chitrakoot पुलिस और एस0एस0बी0 फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन कर मतदान केंद्र का भ्रमण किया गया, इस दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर मतदान करें।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment