Teacher Murder Case Chitrakoot: UP Board परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे एक शिक्षक की हत्या

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Teacher Murder Case Chitrakoot: UP Board परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे एक शिक्षक की हत्या
Chitrakoot News: चित्रकूट इंटर कालेज  में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कर रहे परीक्षकों ने एक शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया और धरने पर बैठ नारेबाजी की।

हत्या से Chitrakoot में कार्य का बहिष्कार,  हत्यारों को फांसी की मांग

राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामकेश कुशवाहा ने बताया कि मृतक शिक्षक धर्मेन्द्र ने साथ में गए पुलिसकर्मी को दारू पीने का विरोध किया था। नशे में टुन्न पुलिसकर्मी ने शिक्षक को अपनी सरकारी कारबार्ईन से गोली मार दी। शिक्षकों की मांग है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए। और मृतक शिक्षक के पारिवारिक जनों को मुआवजा सरकार दे, हत्यारों को फांसी दी जाए।

 

IMG 20240318 WA0037 1
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ और राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर सभी शिक्षक मूल्यांकन कार्य  छोड़कर धरने पर बैठे हैं।‌ शिक्षक नेता पुरुषोत्तम प्रजापति अनिल कुमार श्रीमती कमला साहू ने बताया कि मुजफ्फरनगर  में रात्रि में राजकीय हाई स्कूल महगांव वाराणसी के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में गोली मार कर हत्या करने के मामले को लेकर आज शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य से विरत होकर, धरने पर बैठे हैं  और सभी शिक्षक दोषियों  के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। अजय त्रिपाठी का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है आश्चर्य की बात है कि रक्षक ही  शिक्षक का भक्षक बनकर बेकसूर शिक्षक को मौत  की नींद सुला दिया|

DM & SP Chitrakoot द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

 

दिनाँक-18.03.2024 को DM Chtrakoot अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक Chitrakoot अरुण कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन, महिला बैरक में निरुद्ध महिलाओं से खान-पान आदि के बारे में जानकारी की तथा हाई सिक्योरिटी बैरक में कैदियों की खाना तलाशी कराई गई, इसके बाद बैरक नंबर 5 व 6 में भी निरुद्ध कैदियों की भी खाना तलाशी कराकर कैदियों का हाल-चाल लिया गया।
IMG 20240318 WA0040 e1710844256361
जिलाधिकारी ने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए की कैदियों को मीनू के अनुसार खान-पान की व्यवस्था रहे । इसके साथ ही महिला बैरक के अंदर की दीवारों पर रामायण कालीन पंक्तियों व चित्रो की पेंटिंग कराई जाए, उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से सही तरीके से संचालन कराया जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कैदियों को जो सुविधाएं अनुमन्य है उसी के अनुसार व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार  शशांक पांडेय, जेलर  संतोष कुमार वर्मा, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी कर्वी   उपेंद्र प्रताप सिंह,  पीआरओ  प्रवीण सिंह सहित संबंधित लोग मौजूद रहे। अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन, महिला बैरक में निरुद्ध महिलाओं से खान-पान आदि के बारे में जानकारी की तथा हाई सिक्योरिटी बैरक में कैदियों की खाना तलाशी कराई गई, इसके बाद बैरक नंबर 5 व 6 में भी निरुद्ध कैदियों की भी खाना तलाशी कराकर कैदियों का हाल-चाल लिया गया।

DM ने अधीक्षक जिला कारागार को कैदियों के खान पान का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए की कैदियों को मीनू के अनुसार खान-पान की व्यवस्था रहे। इसके साथ ही महिला बैरक के अंदर की दीवारों पर रामायण कालीन पंक्तियों व चित्रो की पेंटिंग कराई जाए, उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से सही तरीके से संचालन कराया जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कैदियों को जो सुविधाएं अनुमन्य है उसी के अनुसार व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार  शशांक पांडेय, जेलर  संतोष कुमार वर्मा, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी कर्वी   उपेंद्र प्रताप सिंह,  पीआरओ  प्रवीण सिंह सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment