भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख स्मृति पर Gramodaya Cup का हुआ उद्घाटन

Aanchalik khabre
2 Min Read
Gramodaya Cup

Gramodaya Cup टूर्नामेंट का प्रथम मैच टीम आरोग्यधाम बनाम आईटीआई के मध्य खेला गया

चित्रकूट। सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित Gramodaya Cup क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम मैच टीम आरोग्यधाम बनाम आईटीआई के मध्य खेला गया।
टास जीतकर आईटीआई की टीम ने फील्डिंग का फैसला किया। कप्तान दिव्यांग के साथ मैच में जीत के इरादे से उतरी    आरोग्यधाम टीम कुल 67 रन पर ही आल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम ने कप्तान छोटेलाल की कुशल रणनीति में महज चार विकेट खोकर ही तय लक्ष्य को प्राप्त कर 70 रन बनाकर टूर्नामेंट के प्रथम दिवस के पहले ही मैच पर अपना दबदबा कायम रखा।

Gramodaya Cup टूर्नामेंट में आईटीआई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम

टीम आईटीआई 6 विकेट से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच आरोग्यधाम टीम के धर्मेंद्र को दिया गया। उन्होंने 26 रन और 2 विकेट लिए। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्र ने किया।
Gramodaya Cup
मैच में अंपायर राधेश्याम वाघमारे, विनोद अवस्थी एवं रूद्र मिश्रा, विजय यादव, उपाध्यक्ष पार्थ द्विवेदी, स्कोरर शिखर पाण्डेय एवं मैच कमेंट्री सर्वेश एवं आनंद द्वारा की गई।
इस मौके पर सुरेंद्रपाल विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी, समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कार्तिकेय द्विवेदी, गुरुकुल प्रभारी डॉ संतोष मिश्र, डीआरआई उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल, प्राध्यापक एवं परिषद कोषाध्यक्ष अशोक सोनी, सचिव डॉ अशोक पाण्डेय, प्राध्यापक अरविन्द पुरोहित, पंकज शर्मा, शिवाकांत सिंह आदि मौजूद रहे।
अश्विनी श्रीवास्तव
आंचलिक खबरे
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment