चित्रकूट उत्तर प्रदेश में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 2 4

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील व ब्लाक मऊ के अंतर्गत, ग्राम पंचायत बरगढ़ में हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी 20 मई 2023 को बरगढ़ ग्राम प्रधान शैलेश शुक्ला ने, रथ यात्रा की पूरी तैयारी की। भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर पाटापारा बरगढ़ मऊ से, 1:30 पर भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलराम और बहन सुभद्रा और जगदीशानंद महाराज की मूर्ति, वहां के पुजारी द्वारा रखी गई. फिर शुरू हो गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा. बड़ी संख्या में युवा वर्ग पीला वस्त्र पहनकर, भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। आगे हाथी पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ, और डीजे जुलूस में बज रहा था।

कहते हैं बरगढ़ में यह परंपरा 300 वर्षों से ज्यादा चली आ रही है. और कोई सनातनी संत थे, जगदीशानंद जी महाराज उन्होंने, श्री भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनवाया था. जो मुंडिल बाबा के पूर्वज थे. कहा जाता है महात्मा मुण्डिल बाबा, सिद्ध पुरुष महात्मा थे. जो पिछले वर्ष परलोक चले गए। अब उनके नाती और बरगढ़ के प्रधान शैलेश शुक्ला ने मंदिर की परवरिश की जिम्मेदारी ले ली है। शैलेश शुक्ला युवा समाज की धड़कन है. वह हमेशा युवा वर्ग को एकत्रित करने में लगे रहते हैं। भगवान की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में युवा वर्ग ही शामिल हुए।

भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा, पाटापार मंदिर से रामबाग रोड होते हुए, किला चौराहा किला चौराहा से अंदर बाजार रोड होते हुए, ग्राम प्रधान के घर होते हुए, डभौरा रोड से अशोक चौराहा हो करके, लगभग 6 किलोमीटर की यात्रा भगवान जगन्नाथ की हुई ।और शाम को लगभग 7:00 भगवान जगन्नाथ और, साथ में और भगवानों की मूर्ति मंदिर में स्थापित कर दिया जाता हैं। मंदिर के पुजारी अवधेशानंद महाराज भगवान की रथ यात्रा में, उनके साथ उनकी हिफाजत में अंत तक लगे रहे। भगवान की रथ यात्रा से पूरे बरगढ़ में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। अगल-बगल की ग्राम पंचायतों से भी श्रद्धालु आए, और भगवान के रथ यात्रा के दर्शन किए। बरगढ़ थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, सहयोगी एसआई अनिल मिश्रा, सहित पूरा दल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की रक्षा सुरक्षा में लगे रहे. और बड़ी शांति ढंग से रथ यात्रा संपन्न कराया.

 

Share This Article
Leave a Comment