“मिशन शक्ति कार्यक्रम” में महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध व महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

By
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 12 at 6.14.44 PM

 

बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ० ओ०पी० सिंह द्वारा मिशन शक्ति/नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलम्बन मिशन शक्ति फेज-3.0 अन्तर्गत आज दिनांक 12-10-2021 को राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित “मिशन शक्ति कार्यक्रम” में महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध व महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन के रोंकथाम हेतु उ०प्र० शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति फेज-3.0 के तहत एसएसपी बदायूँ द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित “मिशन शक्ति कार्यक्रम” में महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये अवगत कराया गया कि आपको अगर कोई भी परेशान करता है
तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्क’ में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से बिना डरे हुये अपनी बात पूरी गोपनीयता के साथ कर सकती हैं जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा। आपातस्थिति में आप पुलिस की आपात सेवा डायल 112 पर फोन कर सकती है आपको तत्काल सहायता प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही टीम द्वारा अन्य हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108, साइबर अपराध हेल्पलाइन- 155260 एवं महिला कानूनों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जागरूक किया गया। प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती हैं।

Share This Article
Leave a Comment