आंवला तहसील में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया वही आंवला भमोरा रोड गांव रामनगला में स्थित श्री डी पी सिंह कन्या इंटर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को मनाया गया कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शासन ने सभी विद्यालयों का अवकाश किया है श्री डी पी सिंह कन्या इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के दौरान छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही और सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का पालन किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य खेमपाल वर्मा ने बताया कि देश में हर साल गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है पूरे देश को इस दिन का इंतजार रहता है सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया जाता है 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था इसी दौरान हम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से प्रत्येक साल मानते है प्रधानाचार्य खेमपाल वर्मा खेमपाल सिंह ,शरद कुमार शर्मा , राम बहादुर शास्त्री , विकेश शर्मा, शैलेंद्र कुमार,राम अवतार सिंह ,अक्षय प्रवेश ,अरविंद मिश्रा ,योगेश यादव ,केशव पाराशरी ,किरण वर्मा,कु शिखा श्रीवास्तव ,आदि अध्यापक उपस्थित रहे.