राकेश जैन
गुना। मंगलवार सुबह गुना रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों और स्टेशन प्रबंधन के मध्य नए ऑटो स्टैंड की व्यवस्था को लेकर एक अनिश्चितकालीन विवाद उत्पन्न हो गया। चालकों ने नवनिर्मित स्टैंड पर स्थानांतरित होने से इनकार कर दिया और स्पष्ट किया कि जब तक मुख्य गेट को पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया जाता, वे पूर्ववर्ती स्थान पर ही अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
मुद्दे का मूल कारण
रेलवे प्रशासन द्वारा नए स्टैंड पर टीन शेड सुविधा उपलब्ध कराई गई है, किंतु यात्री मुख्य द्वार के स्थान पर साइड गेट का उपयोग कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऑटो चालकों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इस स्थिति ने चालकों की आजीविका को प्रभावित किया है, जिसके कारण उन्होंने दो घंटे तक सवारी सेवा निलंबित कर दी, जिससे अनेक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
संघटनात्मक हस्तक्षेप और मांगें
ऑटो चालक यूनियन (एटक) के जिला अध्यक्ष श्री मुश्ताक खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डिविजनल रेल मैनेजर (डीआरएम) को एक आवेदन पत्र सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया। यूनियन ने मांग की है कि या तो मुख्य गेट को पूरी तरह से खोला जाए अथवा ऑटो स्टैंड को पुनः उसके मूल स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया और भविष्य की संभावनाएं
इस विवाद के दौरान यूनियन प्रभारी, स्टेशन इकाई अध्यक्ष श्री सोनू ओझा, उपाध्यक्ष श्री अनीस खान, कोषाध्यक्ष श्री नुकुल यादव सहित अनेक चालक उपस्थित रहे। रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, किंतु सूत्रों के अनुसार इस मामले पर शीघ्र ही विचार-विमर्श किया जाएगा।
एक स्थायी समाधान की आवश्यकता
यह घटना शहरी परिवहन व्यवस्था में बेहतर समन्वय और हितधारकों की भागीदारी की आवश्यकता को रेखांकित करती है। एक ओर जहाँ रेलवे प्रशासन का उद्देश्य स्टेशन परिसर की व्यवस्था में सुधार करना है, वहीं दूसरी ओर ऑटो चालकों के हितों का भी ध्यान रखना आवश्यक है। आशा की जाती है कि दोनों पक्षों के मध्य शीघ्र ही एक सकारात्मक वार्ता होगी और यात्रियों तथा चालकों दोनों के हितों का संरक्षण करते हुए एक स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
Also Read This:-द्वारका में शिक्षक दिवस का अनूठा उत्सव: रेडिसन ब्लू होटल में ‘कुक फॉर गुरुज सीजन 3’ का भव्य आयोजन