गंगा घाट से प्रातः सुबह बुग्गी चालक अवैध बालू खनन कर शहर में करते हैं व्यापार, जिला अधिकारी के आदेश पर खनन अधिकारी राजीव रंजन ने बालू लदी बुग्गियो को पकड़ा, खनन अधिकारी ने चेकिंग अभियान कर दो दर्जन से अधिक पकड़ी अवैध बालू खनन बुग्गी, खनन अधिकारी राजीव रंजन ने बालू लदी बुग्गीयो को खाली करवाया, खनन अधिकारी ने बुग्गी चालकों को आखरी चेतावनी देकर छोड़ा, खनन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि करीब 10 से 15 दिन चलाया जाएगा मिशन, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का.

