यूपी के हमीरपुर जिले में सदर विधानसभा सीट 228 बहन लिए चल रही नामांकन प्रकिया में आज नामांकन के 7 वे दिन बीएसपी प्रत्याशी नौशाद अली ने अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया ,इस दौरान नामांकन स्थल में सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये, और भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया । नामंकन पत्र भरने के बाद नौशाद अली विद्यामंदिर के मैदान में जनसभा को सम्भोधित करेंगे।
– हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट प्रांगण में 28 अगस्त से 4 सितंबर तक सदर विधानसभा सीट 228 के लिए नामांकन प्रकिया शुरू है जिसमे आज बीएसपी प्रत्यसी नौसाद अली ने अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया , गौरतलक है कि नौसाद अली कन्नौज जिले के रहने वाले है… और बीएसपी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ओएसडी थे…. उन्हें मायावती ने एमएलसी भी बनाया था, और हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में वो अपनी दावेदारी देते हुए मैदान में है !