हमीरपुर-कभी नदी तो कभी तालाब जनपद हमीरपुर हुआ पानी पानी-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 134

जनपद हमीरपुर में नदी का जल स्तर थोड़ी सा कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली ही थी की अब तालाब ने दिखा दिया अपना जलवा लोग घरों से निकलने के लिए गंदे नाले और पानी व कीचड़ से भरी सड़कों से निकलने को हुए मजबूर

मामला है जनपद हमीरपुर के राठ का जहाँ दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण नगर के देवलियादेव पठानपुरा जलालपुर रोड स्तिथ तलाव फूट पड़ा और तालाब का गन्दा व बदवू दार पानी लोगों के घरों में घुस गया, सड़कें तालाब में तब्दील हो गई, जिससे जन जीवन पर असर पड़ रहा है, इस स्तिथि में बच्चों का स्कूल जाना दूभर है तो वहीं लोगों को सड़क और तालाब में फर्क भी नहीं दिखाई दे रहा,

आप का रंग देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पानी कितना जहरीला हो सकता है, लोग इस वदवू भरे पानी के कारण बीमार हो रहे हैं,
तो वहीं पानी के वहाव के कारण सड़क भी मुख्य मार्ग से कट गई है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर घटना हो सकती है, लोगों कि माने तो नेताओं से लेकर आला अधिकारीयों को भी सुना चके हैं, अपनी व्यवथा लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा, अगर कोई घटना हुई तो कौन होगा इसका जिम्मेदार, यह तालाब बस्ती के बीचों -बीच होने के कारण सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है

Share This Article
Leave a Comment