हाथरस से बडी खबर:-
हाथरस:-लॉकडाउन के चलते गरीब राशन कार्ड धारक हुए परेशान,शासन/प्रशासन के आदेशों की राशन डीलर खुल कर उडा रहे धज्जियां,गरीबों पेट पर डाल रहे डाँका,राशन डीलर की काली करतूत आयी सामने,जँहा देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और शासन/प्रशासन द्वारा गरीबों और जरूरत मंद लोंगों को मुफ्त राशन देने का आदेश दिया गया है वंही हाथरस मे एक राशन डीलर की काली करतूत का मामला सामने आया है,बताया गया है कि जँहा पूरे उत्तर प्रदेश में सभी राशन कार्ड धारकों को पर यूनिट 5 किलो खाद सामग्री गेंहू,चावल आदि दी जा रही है,वंही एक राशन डीलर का कम राशन देने का मामला सामने आया है,राशन कार्ड धारकों द्वारा बताया गया कि यंहा राशन डीलर द्वारा हमें 5 किलो बजन दिखा कर खाद सामग्री दी जारही है,और उसी खाद सामग्री का दूसरी जगह बजन किया गया तो 4 किलो 500 ग्राम पाया गया,सभी राशन कार्ड धारकों ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर हंगामा काटा,सभी राशन कार्ड धारकों द्वारा किये हंगामे की सूचना पर पहुंचे खाद विभाग के आला अधिकारीयों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,वंही खाद विभाग के अधिकारियो ने जांच कर कार्यवाही की बात कही,कोतवाली सिकंदरा राऊ क्षेत्र के मोहल्ला मटकोटा का मामला ।