सिंगरौली-सिंगरौली जिले के दुधीचुआ खदान में फिर एक बार डीजल चोरों ने बोला धावा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 05 at 4.50.10 PM

बीते 27 नवंबर को इसी प्रकार के एक घटनाक्रम में डीजल चोर अपनी वॉकी टॉकी छोड़ गए थे जिसके बाद 1 सप्ताह तक चोरों की दस्तक दिखाई नहीं दी कि इस बार चोरों ने जनरल सिप्ट लंच की बजाए। सुबह 10:00 बजे होने वाले ब्रेक का समय चूना।
लेकिन सिक्योरिटी एजेंसी के लगातार एंबुश लगाए जाने के कारण इस बार भी चोर नाकाम रहे। डीजल चोरी करने के लिए खदान की भारी मशीनरी को निशाना बनाकर टिप्पा झरिया के रास्ते झिंगुरदह व बीना खदान में निकल जाते हैं।
सबसे बड़ी गौर करने वाली बात यह है कि थाने की सीमाओं के साथ ही प्रदेश के सीमाओं को पार करते हुए चोर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। यूपी एमपी के बीच नेटवर्क की समस्या का फायदा उठाकर चोर अपने वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते हुए निकल जाते हैं।
सारी चोरियों में बुधवार की सुबह तकरीबन 10:00 बजे एक बार फिर बोलेरो मे सवार डीजल चोरों ने धावा बोला।
खुफिया तंत्र से एनसीएल सिक्योरिटी को जानकारी मिली तो खदान क्षेत्र में नाकेबंदी कर ली गई जैसे ही इसकी भनक डीजल चोरों को लगी वह खदान के इष्ट सेक्शन से वापस भागने लगे लेकिन उनके रास्ते में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी दिखाई दी तो उन्होंने जान जोखिम में डालकर बोलेरो दौड़ाना शुरू कर दिया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो खदान में डीजल चोरों को बिना नंबर वाले सफेद बोलेरो धूल उड़ाते हुए भागने लगी निजी सुरक्षाकर्मियों ने बोलेरो को घेरने के लिए दौड़ लगाई तो दूसरी तरफ से एनसीएल सिक्योरिटी भी खदान में आ पहुंची लेकिन बिना खदान के रास्ते टिप्पा झरिया होते हुए अज्ञात बोलेरो को भागने से सिक्योरिटी ऑफिसर नहीं पकड़ सकें और चोरों ने एक बार फिर स्थानी पुलिस व खदान के सिक्योरिटी इंचार्ज के सामने से भाग निकलने में कामयाब हो गए।

Share This Article
Leave a Comment