ग्रामीण की जमीन पर दबंगों का कब्जा फर्जी वरासत भी दर्ज-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
logo

ग्रामीण ने सीएम को लिखा पत्र लेखपाल को भी बताया सामिल

चित्रकूट।जिला के कर्वी तहसील से अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है जहां जीवित व्यक्ति की मृत्यु दिखाकर जमीन हथियाने का कार्य किया गया है। जबकि जीवित व्यक्ति अपनी जमीन को बचाने के लिए दरबदर भटक रहा है। ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल की साजिश से फर्जी वरासत दबंग व्यक्तियों के द्वारा दर्ज कराने की बात कही है।
सारा मामला कर्वी तहसील के मऊ (ब) का है जहां का निवासी गजराज सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से एक आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी गजराज सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए बताया कि प्रार्थी वर्तमान में जिला बांदा के अतर्रा तहसील के भूसासी में रहके अपनी जमीन की देखभाल करता है। प्रार्थी की मौजा मऊ (ब) की खतौनी 1426 व 1431 मछली एक खाता क्रमांक 141 कुल रकबा 7.114 हेयर का मालिक है तथा वर्तमान खतौनी में प्रार्थी का नाम अंकित है किंतु प्रार्थी लगभग 3 वर्ष से अतर्रा तहसील के भुसासी में रहकर अपनी जमीन की देखभाल करता है जिसका फायदा उठाकर हल्का लेखपाल की सय पर गांव के दबंग प्रार्थी की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिए हैं ।यहां तक की प्रार्थी की मृत्यु हुई दिखा दी गई है। और प्रार्थी की चल,अचल संपत्ति को हड़पने का कार्य हल्का लेखपाल की मिलीभगत से किया गया है प्रार्थी ने बताया कि मेरे किसी तरह की औलाद नहीं है। और वर्तमान में प्रार्थी की उम्र लगभग 80 वर्ष की हो चुकी है जिसकी वजह से प्रार्थी तहसील कचहरी व न्यायालय की शरण में भी नहीं जा पा रहा है। वृद्ध पीड़ित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है वही आपको बता दूं कि चित्रकूट जिला में लगातार फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व वरासत का खेल चल रहा है। ऐसे मामले चित्रकूट जिला में आने की वजह से अब ग्रामीण अपनी संपत्ति को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र वरासत जिले में जारी होते रहेंगे तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं होंगे जब लोगों की संपत्ति पर दूसरे का अधिकार होगा ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत अकबरपुर खंड विकास करबी का प्रकाश में आया है जहां एक महंत रामस्वरूप दास जी महाराज के नाम पर ग्राम पंचायत अकबरपुर से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है लेकिन जिले के अधिकारी जांच की जगह दोषियों पर कार्रवाई ना करके लीपापोती कर रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि जिले के उच्च अधिकारियों से भी अब जिले की जनता का भरोसा उठ रहा है और यही वजह है कि अब लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दरवाजा खटखटा कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment