आंवला तहसील के एक गांव में रात्रि के समय अज्ञात ने दो किसानो के खेत में रखे पुआल में आग लगा दी आग लगने की सूचना से गांव मे चीख पुकार होने लगी गांव लोगो ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंच कर देखा कि पुआल से लंबी-लंबी आग की चिंगारी निकल रही थी किसानो ने घटना की सूचना 112 नबंर पुलिस को दी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुंची पुलिस तब तक किसानो का सारा पुआल जलकर हो गया राख था आंवला तहसील के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव करपिया खास किसान महेंद्र पाल दुसरे महेंद्र पाल किसान ने बताया की उसने अपने पशुओं के चारा बनाने के लिए खेत पर एकत्र करके पुआल लगा दिया था बही रात्रि के समय किसी अज्ञात ने उसके पुआल में आग लगा दी जिससे किसान सारा पुआल जलकर राख हो गया आरोप है की उसका 15 बीघा का पुआल था जिसकी कीमत तीस हजार रूपया बताई गई है और अब किसान के पास पशुओं को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं रहा घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया था
आवंला उत्तर प्रदेश से जयवीर की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
ग
किसानो के पुआल में लगा दी अज्ञात ने आग जलकर हुआ राख-आंचलिक ख़बरें-जयवीर

Leave a Comment Leave a Comment