फिरोज़ खान
बारां 31 जुलाई ।बारां जिले के बडोरा ग्राम पंचायत की सरपंच
मिथलेश मीणा ने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है|ज्ञापन में सरपंच ने बताया कि 24 जुलाई को आरोपियों द्वारा सीमाज्ञान करने गए नायब तहसीलदार,कानूनगो, सरपंच पति सहित 4 अन्य पटवारी के साथ कब्जाधारी धनराज नागर, संपत्तराज,छैलबिहारी,लोकेश नागर, राजेन्द्र नागर के साथ धक्कामुकी कर गालीगलौच कि वही सरपंच उसके पति के साथ मारपीट और जातिगत शब्दो से अपमान का आरोप लगाया है | महिला सरपंच ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोग मोठपुर थाने है एचएस भी है |
महिला सरपंच ने उक्त लोगो के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की मांग की है | महिला सरपंच ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी 2 दिन में नही होती है तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जवाबदारी प्रशाषन की होगी |