International Labor Day: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्र किशोर बारपेटे ने कहा कि श्रमिक भाई बहनों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व है। प्रत्येक श्रमिक को अपना पंजीकरण करना चाहिए ताकि श्रमिक कानूनो एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का वे लाभ प्राप्त कर सके। और अपने विधिक अधिकारों को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सके।
International Labor Day पर श्री बारपेटे ने एक संवेदनशील पंक्तियां सुनाई
मैंने बनाया महल अटारी।
सड़क यातायात सवारी,
पर मैं खुशियों से कोसों दूर हूं
क्योंकि मैं मजदूर हूं।
आयोजित शिविर में सम्मिलित व्यक्ति
शिविर को व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 राकेश जाटव, सरिता पारस व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 काजल नायक , अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार सहसचिव रवि जाटव वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी बसंतीलाल मोदी, बसंत ईनाणी, एडीपीओ अखिलेश मंडलोई गगनशिवहरे, अरुण जायसवाल आदि ने श्रमिक कानूनो परविचार व्यक्त किये। अंत में आभार प्रदर्शन अखिलेश परमार ने किया। शिविर को प्रवीण यादव कुणाल चौधरी दीपक त्रिवेदी ने भी संबोधित किया
नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Bhitarwar News: भितरवार में अवैध माइनिंग पर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही