झाबुआ: झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुरा, भगोर, बरखेड़ा, अंतरवेली या , पिपलिया मैं क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग को पूर्ण करते हुए 5 पानी टैंकरों की सौगात क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा दी गई
इस अवसर पर भूरिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में विकास पहली प्राथमिकता है आगामी ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण जनों को पानी की परेशानी ना हो इस उद्देश्य स्वरूप पानी टैंकरों को विधायक निधि से प्रदत्त किया जा रहा है
इस अवसर पर जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका पूर्व विधायक जेवियर मेडा हेमचंद्र डामोर कान्हा कुंडिया शंकर सिंह भूरिया दिलीप सिंह भूरिया विनय भाबोर विजय डामोर शंकर हटीला मक ना भाई पिटर भाई बंटी डामोर नटवर डोडिया र उमेश चौहान बाबू मे डा पारू निनामा कुबेर सिंह हटीला नाथू भाबोर आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे उक्त जानकारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी।
विधायक भूरिया द्वारा कल्याणपुरा क्षेत्र में पानी टैंकरों की दी सौगात-आँचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment