निसिंग बीजेपी कार्यालय में Himmat Singh के चेयरमैन बनाए जाने पर रोड समाज ने लड्डू बताकर मनाईं खुशी
निसिंग:- एडवोकेट Himmat Singh को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का चेयरमैन बनाए जाने पर निसिंग भाजपा कार्यालय में भाजपा नेता सुरेंद्र टाया गोहिदा की अध्यक्षता में रोड़ समाज ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की है। Himmat Singh गांव खेड़ी मटरवा, जिला कैथल के रहने वाले हैं। इन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीएएलएलबी और एलएलएम किया है। उन्होंने वकील के तौर पर 16 साल प्रैक्टिस की है और वर्तमान में अतिरिक्त महाअधिवक्ता, हरियाणा के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। समाज के लोगों ने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल का धन्यवाद किया।
भाजपा नेता सुरेंद्र टाया गोहिदा ने कहा कि एक वकील को बड़ी जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है। इसके लिए सभी सरकार के आभारी हैं। रामकुमार गुनियाना और भाजपा नेता जनक पोपली और कृष्ण सैन ने कहा कि एडवोकेट Himmat Singh एक मेहनती और कर्मठ वकील है। हरियाणा सरकार ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह रोड़ समाज ही नहीं, बल्कि सभी समाज के लिए एक बड़ी बात है कि एक वकील को बड़े पद पर आसीन किया गया है।
इसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने मराठा वीरेंद्र वर्मा को झटका देते हुए रोड समाज के Himmat Singh को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का चेयरमैन बना दिया। बीजेपी के इस फैसले से रोड समाज में तो खुशी है, लेकिन इसका सीधा प्रभाव मराठा वीरेंद्र वर्मा के वोट बैंक पर पडता है। साथ ही इसका दूसरा नुकसान कांग्रेस के नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को भी झेलना पड़ गया।कहा यह जा रहा है कि जो वोटर बीजेपी को छोड़कर मराठा वीरेंद्र वर्मा को वोट देने वाले थे, वह अब दोबारा बीजेपी की तरफ आ गए हैं। जो वोटर दिव्यांशु के पक्ष में थे, वह भी बीजेपी की ओर आ गए हैं।
यह कहा जा सकता है कि भाजपा ने चुनावों के बीच में यह फैसला लेकर बीजेपी ने एक तीर से दो निशाना साधा है।बदला रोड़ समाज का मूड़ – बता दें कि रोड समाज के वोट बैंक में लगभग डेढ़ लाख वोट हैं। अभी तक कुछ रोड समाज दुसरी पार्टियों की तरफ थे, क्योंकि समाज के लोगों को यह दुख था कि बीजेपी ने रोड़ समाज के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन समाज को एचएसएससी का चेयरमैन मिलने के बाद रोड़ समाज का मन बदल गया है।
इस मौके पर चौधरी रामकुमार गुरु ब्रह्मानंद आश्रम प्रधान गुनियाना एवं पूर्व मंडी प्रधान निसिंग, जसपाल गोहिदा, भाजपा नेता जनक पोपली, भाजपा नेता कृष्ण सेन निसिंग, शमशेर सिंह कुचपुरा, सतपाल रोड गुलरपुर,नफे सिंह सिंह कुचपुरा, सतपाल सगवाल गोहिदा, नफे सिंह बुरा, चौधरी महेंद्र सिंह गुलरपुर और चौधरी सुखदेव सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Maharishi Vedvyas Senior Secondary School बस्तली में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित