एम्स निर्माण को लेकर 31जूलाई को पूरे सहरसा में ऐतिहासिक बंदी -आनंद मोहन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 83909 PM
#image_title

ब्यूरो रिपोर्ट दीपेंद्र कुमार सहरसा

मामला कोसी प्रक्षेत्र के सहरसा जिला का है जहां एम्स निर्माण एवं ओवरब्रिज की मांगों को लेकर 31 जुलाई को पूरे सहरसा ऐतिहासिक बंदी रहेगा वही आनंद मोहन ने बताया एम्स निर्माण संघर्ष समिति ने ठाना है कोसी के धरती सहरसा मे एम्स बनाना है। जिसको लेकर पूरे सहरसा वासी 31 जुलाई को ऐम्स निर्माण ओवरब्रिज निर्माण एवं कई ऐसे मुद्दे हैं जो सहरसा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर हम सभी आम आवाम मिलकर पूरे सहरसा को बंदी करने जा रहे हैं। कई वर्षों से सहरसा में ओवरब्रिज नहीं बन सका जिससे आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही एम्स निर्माण हो जाने से कोशिश क्षेत्र के आम जनता को काफी लाभ मिलेगा जिसको लेकर हम लोगों ने अब ठान लिया है कि सहरसा में ही एम्स का निर्माण हो

Share This Article
Leave a Comment