ब्यूरो रिपोर्ट दीपेंद्र कुमार सहरसा
मामला कोसी प्रक्षेत्र के सहरसा जिला का है जहां एम्स निर्माण एवं ओवरब्रिज की मांगों को लेकर 31 जुलाई को पूरे सहरसा ऐतिहासिक बंदी रहेगा वही आनंद मोहन ने बताया एम्स निर्माण संघर्ष समिति ने ठाना है कोसी के धरती सहरसा मे एम्स बनाना है। जिसको लेकर पूरे सहरसा वासी 31 जुलाई को ऐम्स निर्माण ओवरब्रिज निर्माण एवं कई ऐसे मुद्दे हैं जो सहरसा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर हम सभी आम आवाम मिलकर पूरे सहरसा को बंदी करने जा रहे हैं। कई वर्षों से सहरसा में ओवरब्रिज नहीं बन सका जिससे आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही एम्स निर्माण हो जाने से कोशिश क्षेत्र के आम जनता को काफी लाभ मिलेगा जिसको लेकर हम लोगों ने अब ठान लिया है कि सहरसा में ही एम्स का निर्माण हो