ग्रामीणों ने थाने और एसडीएम कार्यालय में लगाई गुहार
बड़वाह – समीपस्थ ग्राम कपास्थल के ग्रामीण इन दिनों विचित्र समस्या से जूझ रहे है। माजरा कुछ यूं है कि शमसान घाट पहुचने वाला मार्ग गहरे खुदे गड्ढे के कारण बन्द हो गया है जिसकी शिकायत करने पर ग्रामीणों से मारपीट एवं गाली गलौच की गई ग्रामीणों के अनुसार अवैध रेत खनन के कारण ऐसा हुआ है सोमवार दोपहर कपास्थल के ग्रामीण बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को इसकी शिकायत दर्ज करवाई । कपास्थल से नर्मदा तट मुक्तिधाम मार्ग पर सेमरला के कुछ ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढे खुदवा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया एवं ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्हें गालीगलौच एवं मारपीट कर धमकाया गया जिसकी नामजद शिकायत स्थानीय पुलिस थाना एवम एसडीएम कार्यलय पर की गई है उल्लेखनीय है कि ये वही क्षेत्र है जहां से अवैध खनन की कई शिकायतें लगातार प्रशासन को मिलती रही है और खुद तहसीलदार ने कई अवैध रेत परिवहनकर्ताओ पर दंडात्मक कार्यवाहियां की है ।