जी हां ताजा मामला तब सामने आया जब ललन महतो आवेदन लेकर बिहरा थाना पहुंचा आवेदन में साफ-साफ लिखा है ललन महतो अपने घर पर बैठा हुआ था तभी अचानक प्रियवत सदा पिता बुधन सदा अपने हाथ में धार धार फरसा लिए कमलेश्वरी सदा पिता वुधन सदा अपने हाथ में फरसा लिए रामलाल सदा पिता कमलेश्वरी सदा अपने हाथ में लाठी लिए 3अज्ञात लोगों ने लल्लन महतो के घर पर गया और गाली गलौज देने लगा गाली गलौज देते शुन लल्लन महतो घर से बाहर आया बाहर आते ही लल्लन महत्व के ऊपर धार धार फरसा व लाठी चलाने लगा उसी चलाने के कर्म में लल्लन महतो का दोनों उंगलियां कट गया जिससे ब्लड निकलने लगा तभी लल्लन महतो की पत्नी लल्लन महतो को बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया घर में रखे 40 हजार रुपए भी लेकर भाग निकला तुरंत बाद ही सदर हॉस्पिटल सहरसा में इलाज कराने हेतु गया वहीं मौके पर बिहरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा को सूचना मिलते हीअपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लिया जाएजा आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है कमलेश्वरी सदा रामलाल सदा पर धारा 379, 354 ,504 ,506, 34 धारा लगाकर बिहरा थाना प्रभारी ने एक्शन मूड में आते हुए कहा दोषियों को जल्द से जल्द हाजत भेजा जाएगा
सहरसा जिला अंतर्गत सत्तर कटैया ब्लॉक के सिहोल गांव वार्ड नंबर 10 का मामला जहां ललन महतो पिता स्वर्गवास विजो महतो को फंरसा से किया जानलेवा हमला-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार के साथ रंजन कुमार
