तेज गति से आ रही टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडे के साथ अजय शर्मा

News Desk
4 Min Read
maxresdefault 142

सिंगरौली जिले में एक बार फिर तीव्र गति से वाहन चलाने की वजह से अभी नवगढ़ आहूजा
पेट्रोल पंप से महज कुछ दूरी पर अचानक एक टेंपो पलट गया।

अचानक हुए इस हादसे मैं स्थित सवारियों को भी बहुत चोट आई है एवं मौके स्थल पर एक औरत की हालत गंभीर हो रही थी और वहां स्थित ग्रामीणों ने रास्ता जाम करने की कोशिश की जबकि महिला की हालत बद से बदतर होती जा रही थी, लेकिन वहीं पास एक वृद्ध व पत्रकार ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए बाध्य किया। जिसके आधे घंटे बाद महिला को ग्रामीणों ने उठाकर टेंपो में बैठाया। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय बैढन के लिए ले जाया गया।
इतने बड़े हादसे के बाद भी स्थानीय प्रशासन मौके स्थल पर नहीं पहुंची जिसके कारण कई गाड़ी के मालिकों से बात बहस कर चक्का जाम करने को मजबूर हुए ग्रामीण, जिसके बाद ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में स्थानीय लोगों ने रास्ते पर पत्थर फेंककर गाड़ी रुकवाने की कोशिश कर ही रहे थे। कि एक गाड़ी मालिक से बदतमीजी से बात कर वहां इकट्ठा लोगों ने गाड़ी रोकने के लिए गाड़ी के आगे बड़े-बड़े पत्थर फेंकने लगे इन सब से हैरान स्थानीय प्रशासन मौके स्थल पर 30 मिनट लेट कर आई व वहां पर स्थित ग्रामीणों को सड़क से किनारे होने के लिए बोलने लगे। ऑटो चालक का पता नहीं चला ऑटो बीच रोड में पलटा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने ऑटो को खड़ा किया तो नीचे एक बूढ़े व्यक्ति को देखा गया, तत्काल उठाकर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।
वही स्थल पर पहुंचे डायल हंड्रेड में पदस्थ पुलिसकर्मी आते से ही बोलने लगे कि यहां सब कुछ निपट चुका है, फिर हमें क्यों बुलाया गया। तथा मौके स्थल पर सड़क जाम करने वाले लोगों को गाली देकर भगाया भी जाने लगा.।
एवं वही पास खड़े लोगों को धक्का देकर पुलिसकर्मी बदतमीजी से गाली-गलौज करने लगा इसके बाद ऑटो मालिक का बिना पता किये ही, ऑटो रोड के किनारे करवाया गया एवं पुलिसकर्मी भारी आक्रोश में दिखा पर उसने बोला कि जब यहां सारा कुछ निपट गया है फिर हमें क्यों परेशान किया गया।
ऐसे ही सिगरौली में आए दिन कई छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी घटनाएं हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन समय पर नहीं पहुंचती जिसके कारण अनायास लोगों से बात बहस कर रास्ता जाम करने की नौबत आ जाती है। पत्रकार के पास खड़े लोगों ने बताया कि यहां के पुलिस प्रशासन को 30 मिनट पहले ही फोन करके बुलाया गया लेकिन 30 मिनट के बाद भी मौका स्थल पर कोई नहीं पहुंचा, जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित महिला व बूढ़े व्यक्ति एवं इनके साथ अन्य दो लोगों को टेंपो के माध्यम से जिला अस्पताल रवाना किया गया।
सिंगरौली जिले में आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है लेकिन प्रशासनिक पुलिस कर्मियों की छोटी सी लापरवाही समय पर ना पहुंचने के कारण इकट्ठा हुई पब्लिक महिला को अस्पताल ले जाने से रोकने लगे और रास्ता जाम कर पुलिस के ना आने की नाराजगी भी व्यक्त करने लगे। जिसके वजह से महिला को अस्पताल पहुंचाने में आधे घंटे से ज्यादा समय व्यर्थ हो गया। यदि पुलिस प्रशासन का यही कार्यप्रणाली रहा तो वह दिन दूर नहीं कि एक्सीडेंट होने के बाद घायल युवक अस्पताल ना पहुंचाने के कारण मौके स्थल पर उनकी मृत्यु हो जाना।

Share This Article
Leave a Comment