दोपहर बाद मौदहा बिंवार मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।और लोग हत्या तथा सडक र्दुघटना मान रहे हैं अब सच्चाई क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगी
मामला है हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का जहां पर अपने गांव से जुमा की नमाज अदा कर मौदहा की ओर आरहे मांचा गांव निवासी जाहिद अली(26)पुत्र रमजान अली की मौदहा से डेढ़ किलोमीटर दूर रोड पर लाश मिली।हालांकि लोग दबी जुबान से इस मौत को हत्या बता रहे हैं जबकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर हेमराज मीणा ने मामले का बारीकी से निरीक्षण कर सडक र्दुघटना बता कर हेलमेट पहनने का पाठ पढाया है।और कहा है कि पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगी।
जैसे ही युवक की मौत की खबर लोगों को लगी तो मात्र कुछ ही समय में घटना स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर से एक एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।