सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 16 at 4.57.30 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , 28 फरवरी 2023 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 16-3-2023 गुरुवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर सभागृह में एस एस मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड माह फरवरी 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओध्जीपीओ प्रदान किए गए ।

एस एस मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाये दी गई ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्रो मुरलीधर राठोर, सुरेशचन्द्र धामन, कालूसिंह परमार, राकेश कुमार जाटव, कृष्णकांत सावल, गरवरसिंह नानोलिया, रणजीतसिंह चैहान, राजेंद्र सिंह राठोर जनपद वाहनचालक, चैनसिंह बामनिया, दिलीपसिंह चैहान, चतरसिंह मेरावत को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, मनोहरदास चैहान दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी मगनसिंह यादव पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ, जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment