झाबुआ मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट 60 आराधक बच्चों का किया बहुमान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 13 at 31036 PM

राजेंद्र राठौर

श्री राजेन्द्र जयन्त पाठशाला में हुआ आयोजन
पाठशाला में गुरुवार से 5 दिन का विशेष आयोजन

झाबुआ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के ज्ञान मंदिर में राष्ट्रसंत श्री जयन्तसेन सूरीश्वर जी म.सा. की प्रेरणा व आशीर्वाद से संचालितश्री राजेन्द्र जयन्त धार्मिक पाठशाला* मे आज 13 जून मंगलवार को पुनः पाठशाला के अंतिम सप्ताह में नियम चार्ट के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे करीब 60 बच्चो ने 25 दिन तक रात्रिभोजन त्याग, जमीकंद त्याग,सामायिक, प्रतिक्रमण, माता पिता को प्रणाम, पूजन, मंदिर विधि जैसी क्रियाओ का पालन किया ।
श्री संघ प्रवक्ता डॉ. प्रदीप संघवी ने बताया कि पुरस्कार वितरण तीन वर्ग मैं रहा सब जूनियर वर्ग ,जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग
सब जूनियर वर्ग में
*प्रथम – अनिरुद्ध जैन
द्वितीय – नित्या रूनवाल एवं लब्धी जैन
तृतीय – प्रणमी जैन एवं गीतांशी जैन
जूनियर वर्ग में
प्रथम – गौतम पगारिया व वंशिका रुनवाल
द्वितीय – विहाना कटारिया मोक्ष कटारिया एवं दीर्घ संघवी
तृतीय – अन्वी जैन एवं सुहर्ष जैन

सीनियर वर्ग में
प्रथम -चहेती पगारिया, शिवांगी जैन व स्पर्श रूनवाल*
द्वितीय – दर्श राठौर एवं परी रूनवाल*
तृतीय – भवी संघवी, चाहत रूनवाल ,अर्च कोचर एवं प्रखर जैन

सभी बच्चो के पुरस्कार वितरण का लाभ लीलाबेन शांतिलाल जी भंडारी परिवार ने लिया
60 से अधिक उत्कृष्ट आराधक बच्चों का बहुमान राजेन्द्र भण्डारी, जयेश संघवी, रचित कटारिया, हार्दिक कोठारी, विवान भण्डारी, श्रीमती मधु भंडारी ,वीणा कटारिया, कविता मेहता, सोनू पगारिया ने किया।
कल से 5 दिवसीय विशेष सत्र
पाठशाला संचालक सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि गुरुवार 14 जून से 18 जून तक 5 दिन का विशेष सत्र प्रातः 8:30 से 10:30 प्रतिदिन रहेगा जिसमे धार्मिक सुत्र उनके अर्थ के साथ ही बच्चों को भारत के गौरवशाली स्वर्णिम इतिहास, महापुरुषो के बारे में बताया जावेगा।

Share This Article
Leave a Comment