सुल्तानपुर में आज दबंगो ने कादीपुर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० अंगद चौधरी की पिटाई कर दी। ये घटना उस समय हुई जब अंगद बाजार में अखबार लाने के लिये गए हुये थे। फिलहाल अंगद को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस मामले मामले की पड़ताल कर रही है।
दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का। इसी कस्बे में कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अंगद चौधरी का घर है। अंगद चौधरी पूर्व सपा विधायक राम चन्द्र चौधरी हैं और स्वयं कादीपुर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं। आज सुबह डॉ० अंगद अपने दो साथियों के साथ कादीपुर कस्बे में अखबार लाने के लिये गए हुये थे, उसी दरमयान वहां पहले से मौजूद ओंकार नाथ मिश्रा नाम के व्यक्ति ने अंगद को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल अंगद को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पूर्व सपा विधायक और अंगद के पिता राम चन्द्र चौधरी ने पुलिस से पूरे घटना की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।