लखीमपुर जाते समय नवाबगंज पुलिस चौकी पर आरएलडी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर वापस लौटाया
लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या के बाद वहां आयोजित शोक सभा में जा रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के काफिले को नवाबगंज पुलिस ने बैरियर लगाकर हाईवे पर रोक लिया इस दौरान आरएलडी कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। नोकझोंक के बीच पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की गाड़ी को बैरियर से पास करा दिया लेकिन उनके काफिले में साथ चल रही गाड़ियों को बैरियर पर रोक दिया जिसके बाद राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता उखड़ गए और वह लखीमपुर जाने की जिद करने लगे लेकिन नवाबगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कम्बोज और पुलिस के कड़े तेवर के चलते उनकी एक ना चल सकी और पुलिस ने उनके काफिले को वापस बरेली की ओर लौटा दिया पुलिस और आरएलडी कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस ड्रामे में बरेली पीलीभीत हाईवे पर काफी देर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम में पुलिस व सेना की गाड़ियां भी फंस गई जाम को खुलवाने में पुलिस को पसीने छूट गए लखीमपुर जा रहे बरेली पीलीभीत से आए कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार अंग्रेजों की हुकूमत की तरह काम करने का आरोप लगाया है। आरएलडी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हर किसी को सभी के गम या खुशी में शामिल होने का अधिकार है लेकिन सरकार ने लोगों की निजी जिंदगी में भी दखल देना शुरू कर दिया है और यही वजह है कि किसी के गम में शामिल होने जा रहे लोगों को बैरियर लगाकर रोका जा रहा है।