Supreme Court Delhi: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव की माफी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई Supreme Court में आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव भी मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने अलग-अलग माफी मांगी। Supreme Court ने सुनवाई के बाद साफ कर दिया कि पतंजलि की माफी अभी तक स्वीकार नहीं की गई है। अदालत में गवाही देने वाले बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी के अनुसार, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सार्वजनिक माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव की माफी पर Supreme Court में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी रामदेव से सवाल करते हुए कहा, “जब से आपने बताया कि आप कुछ और दाखिल करना चाहते हैं, क्या आपने कुछ और दाखिल किया है?” इस संबंध में, रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हालांकि अभी तक कोई कागजी कार्रवाई जमा नहीं की गई है, लेकिन सार्वजनिक माफी वांछित है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के जवाब में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने अखबार में सार्वजनिक माफीनामा प्रकाशित कराने का वादा किया है।
Supreme Court ने पूरी सुनवाई के दौरान बाबा और आचार्य बालकृष्ण से बात की स्वामी रामदेव से जस्टिस कोहली ने कहा, ”आप मशहूर हैं.” आपने योग के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है। जब आप पहली बार व्यवसाय के लिए तो तभी सुप्रीम कोर्ट की वीडियो फ़ीड काट दी गई थी। तीन मिनट बाद, केवल ऑडियो था। न्यायमूर्ति कोहली के अनुसार, हमारी ओर से कोई बाधा नहीं की गयी है,यह बाधा महज़ एक संयोग है।
अदालत ने बाबा रामदेव से सीधे सवाल किया “उन्हें माफ़ी क्यों दी जानी चाहिए?” स्वामी रामदेव ने कोर्ट में कहा, ”मैं अब से सतर्क रहूंगा, मैं जानता हूं कि करोड़ों लोग मुझसे जुड़े हुए हैं कोर्ट ने सख्त लहजे में टिप्पणी की आपने यह सब हमारे आदेश के बाद किया आप जानते हैं कि लाइलाज बीमारियों का प्रचार करना अनुचित है। हर कोई समान कानूनों के अधीन है। जवाब में जस्टिस कोहली ने स्वामी रामदेव को टोकते हुए कहा, ‘यह आपका गैर- जिम्मेदार रवैया है।’ हमने कई परीक्षण किये हैं।
Supreme Court में स्वामी रामदेव और बालकृष्ण ने कहा – हमसे हुई गलती
हमारे पास आचार्य बालकृष्ण के इस कथन का समर्थन करने के लिए सबूत हैं कि अज्ञानता इस त्रुटि का कारण थी। न्यायमूर्ति अमानुल्लाह के अनुसार, आप एलोपैथी को दोष नहीं दे पाएंगे यह ग़लत है स्वामी रामदेव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमने उत्साह में ऐसा किया हम सतर्क रहेंगे
Supreme Court की अगली सुनवाई होगी 23 अप्रैल को
न्यायाधीश कोहली ने कहा की, ”अदालत में इतने निर्दोष लोग नहीं आते कि आज आप माफी मांग रहे हैं, ऐसा नहीं होता है. इस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी इस बात पर जस्टिस कोहली ने कहा कि आपका पिछला इतिहास खराब है हम इस पर सोच विचार करेंगे कि आपकी माफी स्वीकार की जाए या नहीं। आपने अनेक अवसरों पर उल्लंघन किया है। जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि यह आपकी माफ़ी वास्तविक नहीं है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre