Voter Awareness Program: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, हम सब की है जिम्मेदारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Voter Awareness Program: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, हम सब की है जिम्मेदारी
Voter Awareness Program भितरवार। लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। मतदान से हम सिर्फ सरकार को ही नहीं चुनते, बल्कि अपनी दिशा व दशा तय करते हैं। वोट से आने वाले परिणामों को हम जनादेश यानी जन का आदेश कहते हैं। जो यह तय करता है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बढ़ जाता है कि वह मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुने। मतदान न कर हम औरों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अपना प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दे देते हैं।

पहली बार Voter बनी नव वधुओं और नए मतदाताओं को किया सम्मानित

इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि वोट देकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा बने और मतदान के योगदान से क्षेत्र, प्रदेश और देश के विकास की दिशा तय करें। यह बात भितरवार विधानसभा क्षेत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा भितरवार के जनपद सभागार में पहली बार Voter बनी नव वधुओं और नए मतदाताओं को सम्मानित करते हुए कही।
Voter Awareness Program: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, हम सब की है जिम्मेदारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के सबसे बड़े निर्वाचन में प्रत्येक आम Voter की भागीदारी सुनिश्चित हो जिसको लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन द्वारा Voter Awareness Program आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले भर में चलाई जा रही मतदान की स्वीप प्लान के तहत जनपद पंचायत सभागार में पहली बार Voter  बनी नव बधुओं और नए मतदाताओं में मतदान की प्रति जागरूकता लाने के लिए एसडीएम देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें प्रमुखताया भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नागायच, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, बीआरसीसी नरहरि मिश्रा के अलावा भितरवार सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, बीएलओ और पहली बार मतदाता बनी नव बधुओ के अलावा नए मतदाता शामिल हुए। जिनका उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा मंच के माध्यम से गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा सभी 18 वर्ष की आयु कर पहली बार मतदाता बने नवबधुओं और नव Voter से आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 7 में को स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वही कार्यक्रम में मौजूद एसडीओपी जितेंद्र नागायच ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में जनता की ओर से सरकार बनाई जाती है। यह तभी संभव है जब हम अपने मत का प्रयोग करें। भारत जैसे विशाल देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत महत्व है।
मतदान केदो पर पहुंचकर स्वास्थ्य मन के साथ निर्भीक होकर मतदान करें। क्योंकि मतदान हम सभी का अधिकार है और कर्तव्य भी है। यह एक देश सेवा है। इसीलिए हर व्यक्ति को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान की जिम्मेदारी निभानी होगी। क्योंकि एक-एक वोट से सशक्त सरकार का निर्माण किया जाता है। जिससे कि देश का लोकतंत्र मजबूत होता है।
इस दौरान तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, नायाब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा एवं बीआरसीसी नरहरि मिश्रा द्वारा भी सभी से 7 में को अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की। इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद पहली बार मतदाता बनी कई किशोरी बालिकाओं के द्वारा सत प्रतिशत मतदान को लेकर आकर्षक रंगोली सजाई गई तो कई भित्ति चित्र भी बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़े –Australia की धरती पर नवरात्रों में मां भगवती के भजन गूंजे

Share This Article
Leave a comment