पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार HS व सक्रिय अपराधी ओमेश कुमार उर्फ उमेश को धारा 151 मे गिरफ्तार किया गया
झुन्झुनू। देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू के मार्गदर्शन में व रावआन्नद RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ़ के सुपरविजन मे सुरेन्द्र मलिक पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा ने हार्डकोर अपराधीयो के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा।

उसके अन्तर्गत थाना हाजा के HS / सक्रिय अपराधी ओमेश कुमार उर्फ उमेश पुत्र नत्थूराम जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी गिरधरपुरा पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू को बाद पूछताछ धारा 151 दप्रस मे गिरफ्तार किया गया एच एस के खिलाफ लूट , हत्या के प्रयास , आर्म्स एक्ट सहित कुल 18 प्रकरण पजिबंद्व है जो न्यायालय में विचाराधीन है ।
HS व सक्रिय अपराधी डेनिस बावरिया धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार झुन्झुनू देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ( IPS ) जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार व गिरधारी लाल शर्मा RPS अति 0 पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के मार्गदर्शन में व रोहिता देवन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुन्झुनू के सुपरविजन में रिछपाल सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धनूरी ने एचएस / हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा।

इसके अन्तर्गत थाना हाजा के HS / सक्रिय अपराधी डेनिस उर्फ नरे ‘ T पुत्र रामचन्द्र जाति बावरिया उम्र 24 साल निवासी जीत की ढाणी ( कृष्णपुरा ) पुलिस थाना धनूरी को बाद पुछताछ धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया एचएस के खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास राजकार्य में बाधा व आर्म्स एक्ट के 15 प्रकरण पजिबद्ध है जो न्यायालय में विचाराधीन है ।
चंद्रकांत बंका,झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhbare
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –पंचायतों द्वारा करवाए गए कार्यों का होगा Social Audit