द्वारका में हज हाउस को लेकर बड़ा विरोध
लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पहुंचे आउटर दिल्ली के लोगों को समर्थन देने
द्वारका सेक्टर 22 में केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए जा रहे हज हाउस को लेकर पूरी आउटर दिल्ली केजरीवाल सरकार के खिलाफ आ खड़ी हुई है। आज द्वारका में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ केजरीवाल के खिलाफ, लोगों ने केजरीवाल सरकार को साफ संदेश दिया की द्वारका सेक्टर 22 में किसी भी सूरत में हज हाउस नही बनने दिया जाएगा इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े। आउटर दिल्ली के सैकड़ों संग़ठनो ने केजरीवाल सरकार से आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है लोगों का कहना है जिस जमीन पर केजरीवाल हज हाउस बनवाना चाह रहे है वो जमीन किसानों ने डेवलेपमेंट के लिए दी थी ना कि कोई हज हाउस बनवाने के लिए। संग़ठनो ने ऐलान कर दिया है की सरकार हज हाउस को छोड़ कर स्कूल कॉलेज या किसी हॉस्पिटल को ये जमीन दे सकती है लेकिन हज हाउस के नाम पर एक ईंट भी यहां नही लगने दी जाएगी। शिला दीक्षित जब दिल्ली की मुख्यमंत्री थी उस समय हज हाउस चर्चा में आया था लेकिन उस समय भी शीला सरकार के खिलाफ इतना जबरदस्त विरोध हुआ था कि शिला दीक्षित की सरकार भी एक ईंट भी नही लगा पाई थी उस समय लोगों के गुस्से को देखते हुए सरकार ने हज हाउस नही बनाने का फैंसला लिया था लेकिन अब केजरीवाल के हज हाउस के ऐलान के बाद फिर से विरोधी स्वर गूंजने लगे है BJP के प्रदेश अध्यक्ष भी लोगों के बीच पहुंचे ओर कहा केजरीवाल सरकार दिल्ली देहात के साथ गलत कर रही है जनभावनाओं के खिलाफ केजरीवाल काम कर रहे हैं।