https://youtu.be/qa6uE7GmT2M
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में किया कमाल.
इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाये और कई रिकॉर्ड तोड़े जिसमे की पहली विकेट के लिये मयंक अग्गरवाल के साथ मिलकर 300 से अधिक रन की साझेदारी. यह भारतीय टेस्ट मैच के क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब 300 से अधिक रन की साझेदारी हुई है. इस के अलावा रोहित शर्मा ने किसी भी टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. जो की पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम था जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना रखा था. जिसे रोहित शर्मा ने इस मैच में 13 छक्के लगाकर अपने नाम किया.
इसके अलावा रोहित शर्मा पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक ज़माने का कारनामा कर दिखाया.
इस प्रदर्शन को देखकर लगता है की रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए ही बने है. जिसे इन्होने पहले एक दिवसीय और टी ट्वेंटी क्रिकेट में साबित करके दिखाया और अब मौका मिलते ही इस बात को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी साबित कर दिया की रोहित जैसा दूजा कोई नहीं