यूक्रेन में रूस द्वारा किये जा रहे हमले से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी भारतीय छात्र छात्राओं की है जो वहां मेडिकल की पढ़ाई के लिये गए हुए हैं। सुल्तानपुर में भी यही हाल है यहां भी दो परिवारों की बेटियां मेडिकल की पढ़ाई के लिये यूक्रेन गई हुई थी, लेकिन वहां रूस द्वारा किये गए हमले से परिवारीजन परेशान हैं और बच्चों के सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।
दरअसल जिले के निराला नगर के रहने वाले डॉ पी के सिंह और चौक इलाके के रहने वाले गंगा सिंह की बेटी यूक्रेन में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही है। लेकिन वहां रूस द्वारा किये गए हमले के बाद परिजन परिजन परेशान हैं। उनकी माने तो अपनी बेटियों से रह रहकर बात हो रही है, लेकिन वहां युद्ध और हमले की खबरें सुनकर परिजनों का बुरा हाल है। वे भारतीय दूतावास से उन्हें जल्द भारत भेजने की बात कह रहे हैं।